राजेश द्विवेदी
रायबरेली सिन्धु समाज द्वारा हर वर्ष की भाँति इस हिंदू नव वर्ष को झूलेलाल जयंती के रूप मे सिंधी समाज रायबरेली द्वारा धूम धाम से मनाया गया.इस अवसर पर सिंधी समाज द्वारा विभिन्न प्रकार की झाँकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा का आरंभ सिन्धी कॉलोनी से हुआ जो रेलवे स्टेशन, मनसा देवी मंदिर, घंटाघर, सुपर मार्केट होते हुए राजघाट पर संपन्न होगी। इसमें सबसे आगे भगवान झूलेलाल जी की झांकी.. और पीछे समाज को संदेश देती अन्य झाँकियों ने सबका मन मोह लिया… विशेष सिंधी डांडिया पे नाचते हुए समाज के युवक और युवतियां आकर्षण का केंद्र रही।
विशेष उपस्थित.. अध्यक्ष सिंधु समाज संजय जीवनानी, महामंत्री सुशील संतानी , ठवर दास, भीसेन् राजपाल, सुधीर नंदवानी, रोशन चांदनी, सुक्खू लाल चंद्वानी, राजेश चंदानी, राजेश शर्मा, श्रीधर शर्मा, संतोष चैनानी, परेश कृपलानी, मोहित लखमानी आदि समाज के लोग मौजूद रहे।