विष्णु चंसोलिया
उरई। ईद उल फितर के मौके पर नगर की ईदगाह मस्जिद के साथ अन्य मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अता कर मुल्क में अमन-चैन की दुआ अता फरमाई। नमाज़ अता होने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान शांति और सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाई रखी। उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों से निवेदन किया कि ईद का पाक त्योहार शांति और सद्भाव से मनाएं। पाक महिने के बाद यह त्यौहार खुशी और आपस में भाईचारा के लिए आया है इसलिए आपस में ईश्वर और अल्लाह से सुख, शांति की इबादत करें।
इसी प्रकार जनपद में कोंच, कालपी, जालौन तथा माधौगढ़ में वहाँ के मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज़ अदा कर देश में अमन चैन की अल्लाह से दुआ अता फरमाई। नमाज़ अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।