सन्तोंष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—
आज दि०18.3.2024 को दोपहर के बाद ग्राम महराजपुर नि०रचना देवी अपने निजी खेत में मटर की फसल की थ्रेसरिंग कराने गयी थी जहाँ पर थ्रेसर की शाफ्ट में साड़ी फस जाने से महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी जबकि पूरा परिवार मौके पर मौजूद था लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया।
आपको बतादें की करतल क्षेत्र के महराजपुर गांव निवासी शिवकुमार पटेल की पत्नी रचना 30 वर्ष दोपहर बाद अपने खेतो में मटर के फसल की थ्रेसरिंग कराने गई थी।लगभग साढ़े तीन बजे जैसे ही थ्रेसर शुरू हुआ तभी यह ट्रैक्टर और थ्रेसर के मध्य लगी शाफ्ट के संपर्क में उसकी साड़ी आ गई शाफ़्ट में इसकी साड़ी फंस जाने के कारण थ्रेसर मशीन ने उसे कई चक्कर घुमा दिया जिससे इसके पूरे शरीर में गम्भीर रूप से चोटें लग गई मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल ट्रैक्टर बन्द कर परिवार के लोग निजी वाहन में लाद कर इलाज के लिए सीएचसी नरैनी लाये लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही इसने दम तोड़ दिया।घटना के समय मृतका का ससुर सास देवर पति और गाजीपुर गांव निवासी इसका भाई मौके पर मौजूद थे।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की महिला चिकित्सक डॉ स्नेहलता ने मृतक रचना को इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर किया था जबकि रचना के देवर अखिलेश पटेल ने बताया कि उनकी भाभी की मृत्यु हो चुकी है इसके बाद भी महिला चिकित्सक उसे रेफर कर रही हैं।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नही दी है।