सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल– स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी संत प्रसाद ने भ्रमण के दौरान एक डग्गी ग्राम नहरी के पास आता दिखाई दिया जिसे खड़ा कराने के बाद उसे बालू का परिवहन करते हुये पाया जिसके सम्बन्ध में उन्होंने चालक से आवश्यक दस्तावेजों की मांग की किन्तु चालक द्वारा कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा पाने पर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुये 207 में सीज करते हुये उक्त वाहन को स्थानीय चौकी में खड़ा कराया गया!!