आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। गोवंशियों के बछ्ड़ो को मिनी ट्रक मे संरक्षित करके तस्करी कर विक्रय करने जा रहे तीन युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा लिखा है|ज़ब कि गौबंशो को गौशाला मे संरक्षित कराया गया है | मिली जानकारी के अनुसार
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुरवा(गुढ़ा कला )गांव से गोवंश को विभिन्न गांवो से पकड़ के बरछा बागै नदी को पार कर आउटर पर स्थित रमपुरवा गांव से मिनी ट्रको में लोडिंग कराई जाती है| और उन्हें फिर बाजारों में बेचकर गौकशी के लिए छत्तीसगढ़ एरिया में भेजा जाता है| यह कार्य लगभग तीन महीने से लगातार चल रहा था| पुलिस को जानकारी होने पर इन तस्करों को रमपुरवा से गिरफ्तार किया गया|
उधर कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि गोवंशियों के 15 बछडो को बरामद किया गया है| एवं उन्हें सियार पाखा गौशाला मे डॉ राम सिंह की जिम्मेदारी में संरक्षित किया गया है| तस्करी करने वाले रमपुरवा गांव निवासी सोनू उर्फ संदीप व उसके भाई कुलदीप सिंह एवं गौरिहार छतरपुर मध्य प्रदेश निवासी इंदू उर्फ इंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है|