डी/ डी पी टी के स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान का एच एल इण्टर कालेज मे हुआ शुभारम्भ

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 
बांदा।        आज टी डी/ डी पी टी के स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ एच एल इण्टर कालेज शांतीनगर, बांदा में नगेन्द्र प्रताप जिला अधिकारी बांदा के निर्देशन में डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा द्वारा किया गया । यह अभियान दिनांक-26, 27 एवं 30 सितम्बर एवं 1, 4 एवं 7 अक्टूबर 2024 को चलाया जाना है। इस अभियान के दौरान जनपद के सभी राजकीय एवं निजी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 1 के बच्चों को डी पी टी-2 बूस्टर से छूटे, कक्षा 5 व कक्षा 10 के बच्चों को टी डी टीकाकरण छूटे बच्चों का टीकाकरण स्कूलों में किया जाना है । आज 292 स्कूलों में प्लान कर टीकाकरण किया जा रहा है। बच्चों को डी पी टी/टी डी वैक्सीन के माध्यम से कालीखांसी, गलघोंट व टिटनेस बीमारी से बचाव हेतु यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर डा० अजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा, डा० आर एन प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा, डा० विजय शंकर केसरवानी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बांदा, डा० वर्षा नायर एस एम ओ डब्लू एच ओ बांदा, अवंतिका तिवारी डी एम सी यूनीसेफ बांदा, डा० ऋतुम्बरा गौतम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अर्बन हेल्थ पोस्ट आजाद नगर, बांदा, श्रीमती राधा शर्मा ए आर ओ (आर आई), रोहित सिंह वी सी सी एम यू एन डी पी बांदा, रामस्वरूप साहू प्रधानाचार्य एच एल इण्टर कालेज शांतीनगर, बांदा एवं स्कूल के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *