सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
स्कूल बसों के विरुद्ध चलाई जा रहे अभियान के तहत आज यह एआरटीओ प्रशासन शंकर जी सिंह एवं पीटीओ राम सुमेर यादव ने बांदा शहर के अतर्रा चुंगी में स्कूल बसों को चेक किया
चेकिंग के दौरान चार वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई वहीं एक स्कूल बस को जिसका परमिट नहीं था उसको मंडी समिति चौकी कालुकुंआ में सीज कर दिया गया
एआरटीओ प्रशासन शंकर जी सिंह एवं पीटीओ राम सुमेर यादव जी ने अवगत कराया कि यह अभियान 30 सितंबर 2024 तक अनाब्रत चलता रहेगा अगर इस प्रकार के वाहन पाए जाते हैं जिनके परमिट नहीं है और वाहनों में फिटनेस संबंधी कमियां है तो ऐसे स्कूली वाहनों एवं अन्य वाहनों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी कृपया अपने वाहनों को जरूरी दस्तावेजों के साथ प्रयोग करें अन्यथा पकड़े जाने पर चालान के साथ-साथ वाहनों सीज किया जायेगा।