भ्रष्टाचार में संलिप्त गौशाला संचालक असमय हो रही गौवंशीय मौत

राज्य

 

सुशील कुमार मिश्रा के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल– आज हमारे बांदा जनपद में संचालित ज्यादातर गौशाला संचालक हमारे तेजतर्रार, यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी महराज के गौवंशीय संरक्षण की मंशा को दरकिनार कर मनमानी करने पर उतारू हैं जिसके चलते आज बेजुबान, बेसहारा गौवंश अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है कहने को शासन प्रशासन इन्हें इनके पालन पोषण हेतु अकूत धन मुहैया करा रहा है किन्तु वाह री लालच अवैध कमाई ने इनके जमीर को ही खोखला कर दिया है जिसके कारण आज अस्थायी गौशाला नहरी में लगभग 6 गौवंश तथा वृहद गौ संरक्षण केन्द्र रगौली भटपुरा में 4 गौवंश बीमारी एवं भूख प्यास से जर्जर हालात में अंतिम सांसे गिन रहे हैं इनकी दुर्दशा इतनी खराब है की देखरेख के अभाव में जीते जी इनकी आंखे तक कौये नोच ले गये हैं भुखमरी से जूझता बीमार, असहाय गौवंश किसी के भी पास पहुंचने पर अपने जीवन को बचाने हेतु दया भरी दृष्टि से निहारते हुये झुण्ड के झुण्ड एकत्र हो जाते हैं की पापी पेट के लिये शायद कुछ मिल जाये किन्तु इनकी सुनने वाला शायद कोई नहीं जिसके चलते बेखौफ, निरंकुश गौशाला संचालकों की मनमानी से आये दिन कई गौवंश भूख प्यास या फिर बीमारी से तड़प तड़प कर असमय काल के गाल में समा रहे हैं जबकि इनकी आड़ में गौशाला संचालक आज मलाई चाट रहे हैं!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *