स्टार किड्स के ग्रैण्ड फिनाले में बच्चों ने रैम्प पर बिखेरा जलवा*

राज्य

 

 

बबिता वर्मा

रायबरेली।माधव सेवा संस्थान के द्वारा बच्चों का नृत्य और मॉडलिंग प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया गया। शहर के रतापुर स्थित गोल्डन दीप होटल मे संपन्न हुए कार्यक्रम का शुभारंभ एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रभाकर गुप्ता, राइजिंग चाइल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहीं। माधव सेवा संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में रायबरेली की प्रतिभाओं को मुख्य पटल पर लाने के लिए संस्थान कृत संकल्पित है। बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता जूनियर ग्रुप में इर्निका ने बाजी मारते हुए जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं रिथान्या और सिद्धान्त ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में दर्श प्रथम, सिया एवं श्रद्धा संयुक्त रूप से द्वितीय तथा अर्पिता तृतीय रहीं। नृत्य प्रतियोगिता के उपरांत बच्चों ने रैम्प पर कैटवॉक कर जमकर जलवा बिखेरा। रंग बिरंगे पारिधानों में हुए फ़ैशन शो में इर्निका, आन्या, जसलीन, कर्णिका, कात्यायनी, माही, श्रद्धा, सिया, दर्श, शताक्षी, कुशाग्र का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। रैंप एवं फैशन शो, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। विशिष्ट अतिथि भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा बच्चे देश की धरोहर हैं और इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अधिक अवसर प्राप्त होता है।कार्यक्रम के उपरांत विशेष रूप से उपस्थित सिम्हांस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मनीष चौहान, चंदापुर स्टेट के हर्षेन्द्र सिंह, समाजसेवी ममता सिंह, सुमित चौबे, सत्यम बाजपेयी द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप मे दीपक कपूर, सौरभ यादव, ममता सिंह और शिवांगी चौधरी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन अमित सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वेब डांस एकेडमी के निदेशक विवेक मिश्रा एवं संस्थान की पदाधिकारी ऊषा किरन सिंह, भावलीन चावला, स्मृति शुक्ला, शबनम अंसारी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रिया मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, डॉ. संतलाल, भूपेश दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *