बांदा से सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
आज विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तहसील अध्यक्ष विनय कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ बड़ोखर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचचुला संचालित अस्थाई गौशाला में एक भी गोवंश नहीं मिले और ग्राम प्रधान का कहना है कि हम किसी का आदेश को नहीं मानेंगे
पानी की टंकी खाली मिला जब गोवंश गौशाला में नहीं मिल रहे हैं तो उच्च अधिकारियों को आदेश जारी करने का कोई मतलब नहीं है जब उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा
है आगे इसी क्रम में ग्राम पंचायत चाहितारा में भी देखने को मिला कि एक भी गोवंश नहीं मिले और गौशाला में बाहर से ताला लगा हुआ था जिससे बड़े अधिकारियों के आदेश की उदासीनता मिल रही है आगे सी क्रम में ग्राम पंचायत लुकतारा मैं संचालित गौशाला में देखा गया कि भारी कीचड़ देखने को मिला जिससे गोवंश रखने लायक गौशाला नहीं है और एक भी गौशाला में गोवंश देखने को नहीं मिला अधिकतर गोवंश सड़क पर देखने को मिल रहा है आए दिन एक्सीडेंट देखने को मिल रहा है जिससे गोवंश कभी-कभी बुरी तरह घायल भी हो जाते हैं या मृत्यु हो जाती है जिला अध्यक्ष गौ रक्षा समिति महेश कुमार प्रजापति जानकारी देते हुए बताया कि पैलानी तहसील के अंतर्गत अधिकतर गौशालाएं खाली पड़ी हुई हैं लगातार पलानी तहसील अध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी गौशाला को निरीक्षण कर रहे हैं और देख रहे हैं कि अधिकतर गोवंश सड़कों पर बैठा मिल रहा है जिससे लगातार जिला प्रशासन को अवगत भी कराया जा रहा है लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ बंदर बाट में लगे हुए हैं सिर्फ कागजों में गौशालाएं चल रही हैं