विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार रावत ने न्यायिक प्रतिष्ठान स्थित सुलह-समझौता केन्द्र के मध्यस्थों की बैठक ली। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मध्यस्थों से वार्ता करते हुये मध्यस्थता कार्य में आ रही बाधाओं को जाना समझा और उनके समाधान हेतु परामर्श भी दिया। अभी भी कुछ प्रकरण में पक्षकार उपस्थित नहीं हो रहे हैं यह तथ्य संज्ञान में आने पर सचिव श्री महेन्द्र कुमार रावत ने मध्यस्थों का ध्यान आकर्षित कराते हुये कहा कि मध्यस्थता नियमावली की अनुसूची-4 में प्राविधानिक व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। सम्बन्धित पक्षकार को नोटिस प्रेषित कर मध्यस्थता की कार्यवाही में उपस्थित होने हेतु सूचित किया जाये।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया कि सभी मध्यस्थगण यह सुनिश्चित करें कि पक्षकारों से अधिक से अधिक सुलह समझौता करवाने का प्रयास किया जाये ताकि कोई भी पीड़ित व्यक्ति या वादकारी न हो जो किसी प्रकार की विधिक सहायता से वंचित रह जाये।