सनत कुमार बुधौलिया
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट एवं श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में 77 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें प्रातः 7:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। छात्र एन सी सी, जलसेना एवं फौजी वेशभूषा में देखे गए श्री रावतपुरा सरकार लोककल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष परम पूज्य महाराज श्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम का संचालन आस्था मंच के माध्यम से परमपूज्य सदगुरुदेव भगवान द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण द्वारा श्रद्धांजलि के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत जलवा एवं आरंभ है प्रचंड प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। अध्यक्ष उद्बोधन में महाराज श्री के आशीष वचन में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग,बेटी बचाव एवं बेटी पढ़ाओ एवं महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलने का संदेश दिया ब छात्रों को पुरस्कार, राशि वितरित की गई आश्रम एवं संस्थानों के विकास पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल शर्मा जी के द्वारा किया गया। कॉलेज एवं संस्कृत विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

