जालौन के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बने डॉ. वीरेंद्र सिंह*

Blog

कुलदीप मिश्रा की रिपोर्ट

*उरई (कुलदीप मिश्रा)।* जालौन जनपद को नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिल गया है। डॉ. वीरेंद्र सिंह को जालौन का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) नियुक्त किया गया है। वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी का अयोध्या स्थानांतरण कर दिया गया है।
डॉ. वीरेंद्र सिंह पहले से ही जालौन जिले में विभिन्न प्रशासनिक व चिकित्सकीय दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं, जिससे उन्हें जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था, चुनौतियों और आवश्यकताओं की गहरी समझ है। ऐसे में उनके अनुभव का लाभ जिले को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नवागत सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार होगा। वहीं, पूर्व सीएमओ के कार्यकाल को लेकर विभागीय स्तर पर औपचारिक विदाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *