शिव शर्मा की रिपोर्ट
मोहला 22 जनवरी 2026। जिले के श्रमिकों को शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार में श्रम विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर न केवल गांवों में बल्कि निर्माण स्थलों पर भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे श्रमिक सीधे अपने कार्यस्थलों पर सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
इसी कड़ी में विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के मोंगरा बैराज पर श्रमिकों का विभागीय मंडल अंतर्गत पंजीयन कार्य संपन्न किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों एवं श्रमिकों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यस्थल पर कार्यरत श्रमिकों ने बताया कि यह शिविर उनके कई समस्याओं का समाधान लेकर आया है।
श्रम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में शामिल होने वाले श्रमिकों को पूर्व में ग्राम स्तर पर निर्देशित किया जाता है कि वे आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, स्व– घोषणा प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (सरपंच/पटवारी द्वारा जारी) और मोबाइल नंबर की मूल प्रति साथ लाएं। श्रम विभाग की यह पहल न केवल श्रमिकों के समस्या समाधान तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण विकास और आर्थिक समृद्धि में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित हो रही है।
