नदीगाँव । ग्राम बसीठ, राजीपुरा विकासखंड नदीगाँव में वसंत पंचमी एवं माँ सरस्वती जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ” घोड़ों द्वारा नृत्य कला प्रदर्शन” का विशेष आयोजन, 23 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार को रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में डा. घनश्याम अनुरागी, अध्यक्ष जिला पंचायत जालौन रहेंगे तथा अध्यक्षता तथा अध्यक्षता मूलचंद निरंजन विधायक कोंच माधोगढ़ करेंगे।
जानकारी देते हुए मनोज चन्सोलिया ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक माधोगढ़ की उपस्थिति में कार्यक्रम बड़े धूम धाम से आयोजित किया जायेगा। निर्धारित समय 11::30 बजे कार्यक्रम प्रारंभ हो जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सृष्टि, आशीष अकेला, अवधेश महाराज, पारस चन्सोलिया, अनुज चन्सोलिया, अवनीश, के साथ अन्य सहयोगी हिस्सा लेकर कार्यक्रम की सफलता पर ध्यान दे रहे हैं।
