अनि
अनिल सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा। सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लगाये जाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज दिनांक 21.01.2026 को राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के इक्कीसवें दिन विकासखण्ड कमासिन में ग्राम प्रधानों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे अपने ग्रामसभा में जाकर आमजनमानस को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे। उक्त के साथ ही समस्त प्रधानों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी गयी।
उक्त कार्यक्रम में श्री उदयवीर सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान एवं महिलाओं को सुरक्षित यात्रा हेतु हेलमेट की महत्ता के बारे में अवगत कराते हुए यह शपथ दिलायी गयी कि अपने घर के किसी भी सदस्य को दो पहियावाहन से बाहर निकलते समय हेलमेट अवश्य पहनायें। उक्त कार्यक्रम में श्री श्याम लाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बाँदा, श्री ओमप्रकाश द्विवेदी, बीडीओ, श्री विनोद कुमार, एडीओ पंचायत एवं धर्मेन्द्र सिंह, मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
