अनिल सक्सेना की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से सत्र 2026-27 में आयोजित किए जाने वाले सभी क्रिकेट ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 11 जनवरी से प्रारंभ होगी। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को यूपीसीए के आधिकारिक पंजीकरण पोर्टल https://registration.upca.tv / पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण होते ही प्रत्येक खिलाड़ी की विशिष्ट (यूनिक) पंजीकरण आईडी खुद तैयार हो जाएगी।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बाँदा के सचिव एवं यूपीसीए मीडिया कमेटी के सदस्य विकास कुमार शर्मा ने बताया कि पंजीकरण के दौरान खिलाड़ी को अपना नाम, पता, पिता का नाम, आयु, जनपद एवं आयु वर्ग से सम्बन्धित समस्त जानकारी ऑनलाइन भरनी होगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण शुल्क 400/- रुपये निर्धारित है, जिसका ई-चालान पोर्टल से ही प्राप्त होगा।
ई-चालान की प्रति निकालकर खिलाड़ी को सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम, बाँदा में क्रिकेट कोच श्री शिव प्रताप सिंह जी के पास जमा करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के समय खिलाड़ी को पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड तथा डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र भी अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मो 8960193855, 9453348494 में सम्पर्क करें।
