फर्नीचर कारखाने में लगी आग, लाखों का नुकसान।

Blog

 

 

राघवेन्द्र शर्मा उरई (जालौन)। एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराने थाने के पास एक सोफा गद्दा एवं लकड़ी फर्नीचर बनाने वाले कारखाने में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी जिस लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया यह कारखाना मौसम अली पुत्र इमरान अली उनके नेतृत्व में कारखाना चलता था यहां से सोफा बेड एवं गड्ढे बनाकर जिले के कई शहरों में एवं अन्य जिले के कई शहरों में सामान बनाकर थोक में बेचा जाता था। शाम 5:00 बजे अज्ञात कारणों के चलते कारखाने में आग लगी लग गई जिसमें समान धू-धू करके जलने लगा आग देखकर पास में रहने वाले एवं सहयोगियों ने एवं पुलिस प्रशासन ने आग बुझाने का काम किया लेकिन आग इतने जोरो से लगी हुई थी कि जिसको बुझाना नामुमकिन रहा आसपास के मकान से समर को चालू करवाया गया तब जाकर कहीं आग पर कावू पाया जा सका,, समाचार लिखने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं आई थी आग इतने जोरो पर थी के अडोष पड़ोस में रहने वाले बटटन अली, पीर अली, सरवर अली एवं इदू अली के छपरे जलकर नष्ट हो गये एवं घर का सामान भी झुलस गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *