ज्ञान चंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
#सुमेरपुर #हमीरपुर -। युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने एवं धर्मांतरण के मामले में प्रशासन ने अभियुक्तों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी क्रम में अभियुक्त अबान खान के पिता मौलाना खान की अवैध आरा मशीन व लकड़ी भंडारण को वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए सीज कर दिया है। गौरतलब है कि लड़की का अश्लील वीडियो वायरल व धर्ममंतरण के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर आरोपी के पिता की आरा मशीन सहित अवैध लकड़ी के भंडारण को वन विभाग के दारोगा ने वन कर्मियों सहित मौके पर पहुंच छापा डालकर कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया है। अभियुक्त अबान खान द्वारा लड़की का वीडियो बना कर वायरल किया था। बीते गुरुवार को आरोपी अबान खान को पुलिस मुठभेड़ में व उसके पिता मौलाना खान को घर से पुलिस ने किया गिरफ्तार किया था।
