सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बाँदा। अतर्रा कस्बे के वार्ड नँ. पाँच राजनगर मे चल रही भारत सरकार की योजना हर घर नल हर जल योजना के तहत बाजार से जाने वाली बस्ती के रास्ते को लगभग तीन माह से ऊपर का समय हो गया सडकों को खोदकर डाल दिया गया है जिसमें आमजन का आवागमन प्रभावित हो रहा है आये दिन मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटहिल होकर अस्पताल पहुंच रहे है । बाजार से बस्ती जाने वाली महत्वपूर्ण रास्ता जिसमे दिन रात वाहन फर्राटा भरते थे आज उस रास्ते मे साईकिल सहित रिक्शा तक नही जा पा रहे मरीजों को एम्बुलेंस से अस्पताल तक ले जाने मे भारी असुविधाओ का सामना करना पड रहा है। ठेकेदारों द्वारा पाईपलाईन डालकर कनेक्शन भी दे दिये गये परन्तु सडक ठेकेदार द्वारा दुरुस्त नही कराई गई पानी तो पाईपलाईनो मे नही आ पा रहा परन्तु सडक खुदाई की वजह से लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है जबकि कस्बे की लगभग 70 प्रतिशत आबादी बस्ती मे ही निवास कर रही है । यह बस्ती मे जाने के लिए सबसे अहम रास्ता है जो कि सोनारी गली से होते हुये ऐँचवारा तक सँपर्क मार्ग है इस रास्ते मे बहुत से ग्रामीण गांव स्थित है।
सडक खुदी होने की वजह से कस्बे निवासियों समेत ग्रामीण अँचलों तक के लोगों मे भारी आक्रोश व्याप्त है।
