अमित सक्सेना की रिपोर्ट
ग्राम जामू में ग्राम देव के स्थान पर देवारी नृत्य प्रोग्राम का विशाल आयोजन किया गया जिसमें समस्त गांव और क्षेत्रवासियों ने इसका भरपूर आनंद लिया जिसमें हमारे मुख्य अतिथि बबेरू विधायक श्री विशंभर सिंह यादव और प्रदेश महासचिव सपा रामधनी यादव, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बबेरू श्रीमती किरन यादव , यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवराज यादव, श्री कृष्णा आइडियल स्कूल के प्रबंधक श्री सौरव यादव, यादव महासभा के जिला अध्यक्ष श्री DR yadav, शिक्षक शिवबरन यादव, शिक्षक भूरे लाल यादव, शिक्षक शिवचंद यादव, आदि समस्त सम्मानित जन मौजूद
