सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने बताया कि आज सुबह अध्यक्ष सलमान खान को सिद्धार्थ सौरभ सिंह से जानकारी मिली कि जिला अस्पताल में 50 वर्षीय की जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है उन्हें रक्त की तुरन्त आवश्यकता है परिवार में रक्त देने को हमारे पास कोई भी व्यक्ति नहीं है कृपया मेरी मदद करें। डिमांड ग्रुप में डालते ही सिद्धिक अख्तर जी ने तुरंत कॉल करके ब्लड बैंक आने की बात कही और तुरंत ब्लड बैंक आकर प्रदीप सिंह को रक्तदान कर जीवन दान दिया।
इसके पूर्व में 32 बार रक्तदान कर 32 लोगों की जान बचा चुके हैं हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और समाज में जरूरतमंदों की मदद के लिए उनके जुनून की सराहना करते हैं
सेवर्स ऑफ़ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान,सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना श्री सिद्धार्थ सौरभ सिंह जी मौजूद रहे।
