आदर्श एवं शहीद ग्राम बादराटोला मंडल में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन

Blog

    शिव शर्मा की रिपोर्ट

राजनांदगाव।आदर्श एवं शहीद ग्राम बादराटोला मंडल में रविवार को भव्य विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भागवताचार्य परम पूज्य विनोद गोस्वामी जी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभय वाजपेई जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गांव की गलियों से निकाली गई कलश शोभायात्रा से हुई। शोभायात्रा के पश्चात वीर शहीद रामाधीन गोड मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई तथा भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि परम पूज्य विनोद गोस्वामी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विविध जाति एवं संप्रदायों का देश है, किंतु हम सभी सनातन हिंदू धर्म को मानने वाले हैं। हमारे पूर्वज भी सनातनी थे और उनकी परंपरा, रीति-रिवाज एवं संस्कृति को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जाति-भेद से ऊपर उठकर राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना ही एक सच्चे हिंदू का धर्म है तथा ऐसी भावना आने वाली पीढ़ी में जागृत करना आवश्यक है।
वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभय वाजपेई जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। संघ ऐसे स्वयंसेवकों का निर्माण करता है जो देश के लिए जीते हैं और देश के लिए मरते हैं। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य, अनुशासन और सेवा भावना के साथ जीवन जीने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक समिति एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में सभी समाज एवं जातियों के प्रमुखों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजक समिति के सदस्य हिरेंद्र कुमार साहू, महेश दास सोनवानी, ओमप्रकाश साहू, डॉ. राम सिंह पटेल, हरिराम निषाद, अदलीराम साहू, राजेश निषाद, योगेश्वर चंद्रवंशी, लीमेश कुमार, ओके अजरमा, राम पडतेती, ढेलूराम चंद्रवंशी, द्वारका साहू, खिलावन साहू, तीजूराम साहू, थनु देवांगन, भूपेंद्र कुमार साहू, लूमेंद्र कुमार साहू, सोनू शर्मा, बैजनाथ साहू, मंथिर साहू एवं दिलेश्वर कौशिक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *