संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
करतल– आगामी चुनावों के मद्देनज़र चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित एस आई आर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब पंचायत चुनाव हेतु प्रकाशित मतदाता सूची में मतदाताओं के शामिल होने में हुयी त्रुटिओं को लेकर मतदाताओं की समस्याओं का निदान करने हेतु इस कार्य में लगे क्षेत्रीय बी एल ओ द्वारा दि०23.12.2025 से दि०29.12.2025 तक लगातार ग्राम पंचायत करतल के बूथ सं०1 से लेकर बूथ सं०15 तक मतदाताओं के दावा, आपत्तियों, संशोधन एवं परिवर्धन का कार्य बूथवार बैठकर तत्परता के साथअनवरत किया गया जिससे प्रकाशित मतदाता सूची में मतदाताओं को आगामी चुनाव में शामिल होने तथा मतदान करने में हो रही दिक्कतों का निस्तारण होने की उम्मीद भारी जगी है!इस निर्वाचन कार्य में लगन के साथ लगातार कार्य कर रहे बी एल ओ रामप्रकाश पटेल, राजाभइया वर्मा तथा महेंद्र कुमार पटेल आदि ने मतदाताओं की उपरोक्त सभी समस्याओं का त्वरित निदान कर मतदाताओं को संतुष्टि प्रदान की!
