प्राथमिकता से करें धान खरीदी एवं धान उठाव का कार्य–कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति

Blog

शिव शर्मा के साथ रामेश्वर यादव की रिपोर्ट

मोहला ।        कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में धान खरीदी व्यवस्था को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपार्जन केंद्रवार धान खरीदी, उठाव, रकबा समर्पण, यूएफआर एवं अन्य प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी एवं एंट्री का कार्य प्राथमिकता से करें साथ ही धान उठाव के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने उपार्जन केंद्रवार धान खरीदी की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों से पारदर्शी एवं सुचारू ढंग से धान खरीदी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने धान उठाव की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि खरीदे गए धान का समय पर उठाव कराया जाए, जिससे उपार्जन केंद्रों में अनावश्यक भंडारण की समस्या न हो।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने पेंडिंग यूएफआर को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर यूएफआर की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। इसके साथ ही गेट पास एंट्री शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि खरीदी एवं उठाव की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन एवं पारदर्शी बनी रहे। उन्होंने रकबा समर्पण की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र किसानों से ही धान खरीदी हो, इसके लिए रकबा समर्पण की प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कृषि विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोचियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे मामलों की सतत निगरानी रखी जाए। इसके अलावा एक टोकन अथवा दो टोकन वाले किसानों से धान विक्रय पश्चात नियमानुसार रकबा समर्पण करवाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि धान खरीदी में किसी प्रकार की अनियमितता न हो। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, नियमित मॉनिटरिंग करने तथा किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य, कृषि, सहकारिता, विपणन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *