रजस्व खान मानव मेमोरियल कब्बड्डी टूर्नामेंट का राइफल क्लब खेल मैदान में हुआ आगाज*

Blog

 

     सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

बांदा।        इस टूर्नामेंट में प्रयागराज, बांदा, मुजफ्फरनगर,हिरा मॉडल,जे एन कॉलेज, बांदा, निवाड़ी, तिंदवारा,धमना सहित 12 कब्बड्डी टीमों ने इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विकल्प शर्मा,कमल सिंह यादव,प्रकाश साहू,सुनील सक्सेना,कुक्कू माली, राजेन्द्र अवस्थी ने सामुहिक फीता काट कर किया।
सभी टीमों ने अपने अपने प्रारंभिक कब्बड्डी मैच खेले और नॉकआउट क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत आगामी मुकाबले में प्रवेश किया।
पहला सेमीफाइनल बांदा v/s प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें बांदा ने सेमीफाइनल का महामुकाबला 21/29 से 8 पॉइंट जीत कर फ़ाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुजफ्फरनगर V/S निवाड़ी ए के मध्य खेला गया जिसमें जिसमें मुजफ्फरनगर ने मुकाबला जीत फाइनल में प्रवेश किया
इस कबड्डी टूर्नामेंट का ग्रैंडफिनाले फाइनल मुकाबला बांदा V/S मुजफ्फरनगर के मध्य खेला गया जिसमें मुजफ्फरनगर कब्बड्डी टीम ने बांदा को 1 पॉइंट्स से हरा कर स्वर्गीय रज्जब खान मेमोरियल कब्बड्डी टूर्नामेंट की फाइनल विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
इस कबड्डी टूर्नामेंट में सीरज ध्वज सिंह, वात्सल्य शर्मा, शहीद बली,प्रवीण निगम, नीरज निगम, विजय पाल, महेश साहिल,अरुण निगम, प्रवीन पांडेय, शहीद अन्ना, शब्बीर अली जुगनू,आरिफ चीपा,नीरज निगम,पप्पू रम्पा,रमेश यादव, बबलू श्रीवास सहित सैकड़ो पूर्व कबड्डी खिलाड़ियों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विजेता टीम को विनर ट्रॉफी से नवाजा।

 

*विजेता और उपविजेता टीम की ट्रॉफी स्वर्गीय प्रदीप निगम लाल जी की स्मृति में उनके पुत्र के द्वारा प्रदान की गई*
वही कब्बड्डी टूर्नामेंट के आयोजक बाबा फरीद,जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल सिंह यादव ने सभी आगंतुकों का माल्यार्पण एवं बैच अलंकरण कर स्वागत किया और सभी को इस टूर्नामेंट में आने का हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन महेश साहिल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *