सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
हमीरपुर:-। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से हमीरपुर जिले में जलोदय जल अभियान के अंतर्गत चंद्रावल नदी के पुनरोद्धार का कार्य किया जा रहा है। और नदी के पुनरोद्धार के कार्य के बाद बारिश के समय बाढ़ से होने वाला खेतों का जहां कटान रुकेगा तो वहीं इस क्षेत्र के कई गांवों के जलस्तर में भी वृद्धि होगी। साथ ही पानी की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। 68 किलोमीटर लंबी इस नदी के पुनरोद्धार के कार्य हेतु 19 पैच चिन्हित किए गए हैं। जहां पर पुनरोद्धार का कार्य किया जा रहा है। और यह कार्य जन सहयोग व जन भागीदारी से कराया जा रहा है। और किसी भी तरह की कोई सरकारी धनराशि का यहां पर प्रयोग नहीं किया जा रहा है।
*इस क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों की जनता होगी लाभांवित*
दरअसल जलोदय जल अभियान के अंतर्गत चंद्रावल नदी के पुनरोद्धार का कार्य ग्राम भवानी, छिरका, नरायच, टोलामाफ व पढ़ोरी गांव से शुरू हुआ है। और इस पूरे कार्य के बाद 22 ग्राम पंचायतों की आम जनता लाभान्वित होगी और इस क्षेत्र का जलस्तर बढ़ेगा। तथा प्रत्येक वर्ष बारिश के समय बाढ़ से होने वाला खेतों का कटान भी रुकेगा। वही नदी से जो मिट्टी की सिल्ट हटाई गई है उस पर नदी के दोनों तरफ सघन वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा। और इस क्षेत्र के लोग अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जालौर जल अभियान की प्रशंसा भी कर रहे हैं।
*मुख्यमंत्री की प्रेरणा से नदी के पुनरोद्धार का किया जा रहा है कार्य*
जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से जिले में चंद्रावल नदी का पुनरोद्धार का कार्य किया जा रहा है। और जिले की इस जीवन दायिनी नदी के पुनरोद्धार के कार्य से यहां के लोगों तथा आने वाली पीढ़ियों को काफी फायदा होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह ऐतिहासिक नदी हमीरपुर जनपद में 68 किलोमीटर की यात्रा करती है। जिसमें पुनरोद्धार के कार्य हेतु 19 पैच चिन्हित किए गए हैं और प्रत्येक पैच पर आवश्यक कार्य करने के उद्देश्य से अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। ताकि यह पुनीत कार्य सकुशल संपन्न हो सके।
