सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रभावी व ठोस कार्रवाई किए जाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। आयुक्त ने नो-हेलमेट, नो-फ्यूल अभियान को सघन रूप से संचालित कराए जाने तथा पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर ही कार्यालय आएं। साथ ही सड़क किनारे अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अधिक दुर्घटना वाले स्थलों (ब्लैक स्पॉट) पर आवश्यक सुधार, रिफ्लेक्टिंग टेप व सिग्नेज लगाए जाने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से भरतकूप के पास दुर्घटना स्थल पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने तथा कबरई–महोबा–हमीरपुर मार्ग पर गड्ढों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जन-जागरूकता अभियान सघन रूप से चलाने पर भी जोर दिया गया। आयुक्त ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध परिवहन, खनन व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही तिंदवारी रोड पर अवैध पार्किंग हटाने और मूरबल के समीप रंबल स्ट्रिप बनाए जाने के निर्देश दिए गए। कोहरे के मौसम को देखते हुए हाईवे पर गति नियंत्रण के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने सेंट जेवियर स्कूल, जिला अस्पताल व पावर हाउस के पास ढीले विद्युत तारों को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए। स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग रोकने, पुराने व अनुपयुक्त वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध तथा सभी वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्कूलों व कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में इमरजेंसी केयर सुविधाओं को सुदृढ़ करने, एंबुलेंस के खड़े होने हेतु स्थान चिन्हित करने तथा दुर्घटना में घायलों की सूचना देने पर ₹25,000 पुरस्कार की योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए गए। हिट एंड रन योजना के अंतर्गत मृतकों को ₹2,00,000 तथा घायलों को ₹50,000 सहायता राशि दिए जाने की जानकारी भी जनसामान्य तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा ट्रैक्टरों में रिफ्लेक्टर स्ट्रिप लगाने और पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) मदन मोहन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह व उदयवीर सिंह, सचिव मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति एवं संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बांदा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
