लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
*बेमेतरा 16 दिसम्बर 2025:-* कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट स्थित दृष्टि सभाकक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया में सभी राजनीतिक दलों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना रहा।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने, संशोधन, स्थानांतरण, दावा एवं आपत्ति की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रेविशन ) का मुख्य उद्देश्य अपात्र मतदाताओं के नाम हटाना तथा पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाना है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है और इसका शुद्ध एवं पारदर्शी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम नागरिकों को एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी दें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रह जाए। बैठक में कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि नाम जोड़ने के लिए निर्धारित प्रपत्र, समय-सीमा, आवश्यक दस्तावेज तथा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं और नागरिक भी स्वयं निर्वाचन आयोग के पोर्टल अथवा संबंधित कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर सुझाव एवं जिज्ञासाएं भी रखी गईं, जिनका समाधान कलेक्टर श्री शर्मा एवं निर्वाचन शाखा के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही किया गया। कलेक्टर ने सभी दलों से आग्रह किया कि एसआईआर कार्य को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक जिम्मेदारी के रूप में देखें और सहयोग प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी प्रक्रियाएं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित की जा रही हैं। किसी भी प्रकार की आपत्ति या शिकायत होने पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत उसका निराकरण किया जाएगा।
बैठक के अंत में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी राजनीतिक दलों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही एक सशक्त, निष्पक्ष और विश्वसनीय मतदाता सूची का निर्माण संभव है, जो लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीप्ति वर्मा सहित संबंधित ईआरओ उपस्थित थे |
