l
सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
। बांदा । पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल द्वारा आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को थाना मरका का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष तथा थाना परिसर की साफ-सफाई का गहन अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक मरका से थाना क्षेत्र में घटित आपराधिक घटनाओं के ग्राफ की जानकारी ली तथा रात्रि के समय अधिक आपराधिक गतिविधियों वाले हॉटस्पॉट चिन्हित कर वहां निरंतर पुलिस गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपराधों की समीक्षा के क्रम में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण कर प्रभावी पैरवी के माध्यम से अभियुक्तों को सजा दिलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही कर्मचारियों से शस्त्रों की जानकारी एवं उनके रख-रखाव की भी समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान थाना मरका परिसर में नवनिर्मित मिशन शक्ति केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे जागरूकता अभियानों की प्रगति की जानकारी लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों सहित सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। लंबित प्रार्थना पत्रों की जांच कर शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की स्वच्छता बनाए रखने तथा कर्मचारियों के साथ नियमित सैनिक सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए। निरीक्षण के उपरांत उपस्थित चौकीदारों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की गई तथा शीत ऋतु को देखते हुए कंबल वितरित किए गए। चौकीदारों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर, थाना प्रभारी मरका मिथलेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक बेलास यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
