सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
। बांदा । जनपद के पौराणिक मौनी बाबा धाम में दिनांक 15, 16 एवं 17 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले विशाल मेला व भंडारा की तैयारियों का आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मण्डल, जिलाधिकारी बांदा एवं पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भंडारा परिसर एवं मेला स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने सुरक्षा के दृष्टिगत विद्युत तारों को दुरुस्त कराने, दुकानों को सुव्यवस्थित तरीके से लगाए जाने, भीड़ नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मेला परिसर की समुचित साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अधिकारियों ने कहा कि मेला व भंडारा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करें, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
