सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से इलाज के दौरान फरार हुए 25 हजार के इनामिया बंदी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर, गांजा तस्करी, चोरी, धोखाधड़ी और मारपीट सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर और एसओजी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि गत 07 दिसंबर को जिला कारागार में बंद अभियुक्त को इलाज के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां इलाज के दौरान मौका पाकर वह फरार हो गया। घटना के बाद एसपी ने तुरंत टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच, सर्विलांस और मुखबिर सूचना के आधार पर उसकी तलाश तेज कर दी थी। इसी क्रम में आज 08 दिसंबर को पुलिस को अभियुक्त की लोकेशन केसीएनआईटी कॉलेज के पीछे भवानी पूर्वा परागी तालाब के पास मिली। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली आरोपी के पैर में लगी और वह वहीं ढेर हो गया। घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और 600 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
