*अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मासिक बैठक हुई संपन्न

Blog

 

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

बांदा , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा की मासिक बैठक  महासभा बांदा के कार्यालय पंचवटी आश्रम साहब तालाब के सामने जेल रोड बांदा में महासभा के अध्यक्ष श्री रामसिंह कछवाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक की परम्परा के अनुसार सर्व प्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, उनके अनन्य भक्त श्री हनुमान जी महराज एवं क्षत्रिय कुल भूषण महाराणा प्रताप महराज की प्रतिमाओं में माल्यार्पण एवं चन्दन वन्दन के साथ आरती की गई, तत्पश्चात प्रार्थना “इतनी शक्ति हमें देना दाता,मन का विश्वास कमजोर हो न” करके बैठक प्रारंभ की गई, परम्परा के अनुसार ही उपस्थित आत्मीय बन्धुओं का परिचय प्राप्त किया गया,
आज की बैठक का संचालन करते हुए श्री पी के सिंह मीडिया प्रभारी द्वारा उपस्थित बन्धुओं से संगठन एवं समाज के विषय में सुझाव एवं विचार मांगे गए,
विचारों की श्रंखला में प्रमुख रूप से श्री राम जियावन सिंह गौतम, रमजोर सिंह चन्देल संरक्षक, पप्पू सिंह जौरही, बुन्देलखण्ड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह, धीरेन्द्र सिंह गौर पिपरहरी आदि बन्धुओं ने अपने विचार व्यक्त किये, प्रत्येक वक्ता एवं उपस्थित सभी साथियों ने एक राय होकर साधन विहीन सुविधा विहीन प्रतिभाशाली छात्रों हेतु अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के संकल्पित कार्य छात्रावास का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ कराने पर बल दिया गया, तथा प्रस्तावित निर्माण कार्य हेतु धन व निर्माण सामग्री संग्रह हेतु पुनः टोलियां बनाकर प्रत्येक क्षत्रिय बन्धुओं के पास पहुंचने का निर्णय लिया गया,साथ ही साथ शोसल मीडिया ग्रुपों तथा अन्य माध्यमों से भी सभी आत्मीय बन्धुओं से यथा सामर्थ्य सहयोग करने का निवेदन किया गया,
अन्त में श्री राम सिंह कछवाह अध्यक्ष जी द्वारा उपस्थित बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्त की गई।
आज की बैठक में निम्नलिखित बन्धु उपस्थित रहे,
सर्व श्री रामनरेश सिंह चौहान, धीरेन्द्र सिंह गौर, शिवशरण सिंह सेंगर, अमरपाल सिंह कछवाह,पी के सिंह, रमजोर सिंह चन्देल संरक्षक, रामसरन सिंह कछवाह, रंजीत सिंह, रामसिंह कछवाह अध्यक्ष, बलराम सिंह बसहरी, राम जियावन सिंह गौतम, बालेन्द्र सिंह गौतम, पप्पू सिंह जौरही, रामनरेश सिंह कुशवाह, शिव मोहन सिंह महोखर, बसन्त सिंह कछवाह, धन्नजय प्रताप सिंह,गोलू , रोहित सिंह कछवाह, राजकिशोर सिंह, अभिषेक सिंह चौहान, शांति भूषण सिंह गौतम महासचिव, राजेश सिंह पचनेही, दिनेश सिंह चन्देल,शिवकेश सिंह गौर पडेरी,आदि उपस्थित रहे।
यह जानकारी क्षत्रिय महासभा बांदा के मीडिया प्रभारी श्री पी के सिंह द्वारा दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *