शिव शर्मा के साथ रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
राजनांदगांव।ग्राम बिटाल (छुरिया)। ग्राम पंचायत बिटाल में आज सांस्कृतिक उमंग और उत्साह के बीच लोक कला मंच का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुज्जी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय भोलाराम साहू रहे।
लोकार्पण के अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक साहू का गरमजोशी से स्वागत किया। मंच के शुभारंभ से क्षेत्र के नन्हे बाल कलाकारों, महिलाओं और सांस्कृतिक दलों में विशेष उत्साह का वातावरण बना रहा। यह लोक कला मंच ग्रामीण प्रतिभाओं को नया मंच प्रदान करने के साथ-साथ क्षेत्र की पारंपरिक कला एवं सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान देगा।
अपने उद्बोधन में विधायक भोलाराम साहू ने कहा—
“ग्रामीण क्षेत्रों की सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। लोक कला मंच इसके संरक्षण और प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
श्रीमती राजकुमारी सिन्हा (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया),
राजू सिन्हा (अध्यक्ष, कार्यकारिणी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरिया),
श्रीमती भेष बाई साहू (जनपद सदस्य),
श्रीमती मंजू गेंदलाल साहू (सरपंच ग्राम पंचायत बिटाल),
गजेंद्र दास वैष्णव (ग्राम पटेल),
बरातूराम कंवर (उपसरपंच),
चिरंजीव साहू, जीवराखन कोर्राम, बिलेस ठाकुर, संत राम कोर्राम,
पूर्व सरपंच कौशल गोपाल साहू, पंचगण, बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला समूह एवं युवा उपस्थित रहे।
