सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
लखनऊ में सम्पन्न राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता में चित्रकूट मंडल के प्रतिभागियो ने 7 पदक प्राप्त कर चित्रकूट धाम मंडल का परचम लहराया – डीएवी इण्टर कॉलेज महोबा ने सर्वाधिक चार पदक प्राप्त किये- 69 वी माध्यमिक विद्यालयीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता दिनांक 7-10-2025 से 10-07-2025 तक के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में सम्पन्न हुई जिसमें चित्रकूट धाम मंडल की टीम के रूप में 12 छात्र छात्राओं खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता विभिन्न आयु वर्ग एवं भार वर्ग में किया। इस प्रतियोगिता में चित्रकूट धाम मंडल ने 07 कांस्य पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय प्रतियोगिता में अपने मंडल का नाम रोशन किया । पदक प्राप्त खिलाडी 19 वर्षीय बालक वर्ग-अजय डीएवी इण्टर कॉलेज महोबा ।आकाश चौरसिया डीएवी इण्टर कॉलेज महोबा । 17 वर्षीय बालक वर्ग में – चन्द्रशेखर डीएवी इण्टर कॉलेज महोबा ,पीयूष डीएवी इण्टर कॉलेज महोबा ने कांस्य पदक प्राप्त किये । 17 वर्षीय बालिका वर्ग में आयुषी ताम्रकर सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज महोबा ने कांस्य एवं 14 वर्षीय बालिका वर्ग में अराध्या विश्वकर्मा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महोबा कांस्य और 14 वर्षीय बालक वर्ग में कृष्णा विश्वकर्मा माधव इंटरनेशनल कॉलेज महोबा ने कांस्य पदक प्राप्त कर जनपद के साथ साथ चित्रकूट धाम मंडल का नाम रोशन किया । टीम मैनेजर रवि प्रकाश ,टीम कोच पवन आर्या एवं हिमांशी विश्वकर्मा की भूमिका के रूप में रहे। सभी पदक विजेता खिलाडियों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं विभिन्न प्रबुध्द नागरिकों, समाजसेवी एवं खेल हस्तियों ने प्रदान किया ।
