सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा असंगठित मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलसिंगर जी के निर्देशानुसार मजदूरों का जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत तिन्दवारा, मजरा-बच्ची के पुरवा में मजदूरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मजदूरों को श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के लिए जोर दिया गया और श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जिन मजदूरों का जीरो प्रॉपर्टी में नाम है, उन्हें श्रम विभाग की तरफ से 2000 रुपये प्रति माह गरीबी रेखा राशन कार्ड, दो कमरों का आवास, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जॉब कार्ड और कन्या सुमंगला योजना जैसी सुविधाओं के बारे में बताया गया। बैठक में असंगठित मजदूर मोर्चा, इकाई बांदा उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलामहामंत्री श्री भगवती प्रसाद नामदेव, संगठन मंत्री शिवकुमार विमल और अन्य सदस्य उपस्थित थे। लगभग 50 महिला और पुरुष इस बैठक में शामिल हुए।
