श्रेयांश दुरवार की रिपोर्ट
भारत स्काउट गाइड रास्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली कीओर से कैलाश सोनी पूर्व राज्य सचिव छः ग को सिल्वर स्टार अवार्ड रास्ट्रीय स्तर पर दिए जाने हेतु नामित किया गया है। जिसे राजभवन लखनऊ में दिनांक26 /11/,25 को गरिमामय कार्यक्रम मे प्रदान किया जाएगा
यह पुरस्कार विगत 35 वर्षो की स्काउटिंग में किये गये सेवा कार्य के उपलक्ष्य में दिया जा रहा है
सिल्वर स्टार अवार्ड स्काउटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वालेंटियर्स को प्रदान किया जाता है
श्री कैलाश सोनी L T रोवर हैं एवं विगत 35 वर्षों से स्काउटिंग के विभिन्न पदों पर छत्तीसगढ़ में सेवायें दी है भारत मे ही नही विदेशों में भी सोनीजी ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है । सिल्वर स्टार अवार्ड स्काउटिंग में कैलाश सोनी को मिलने पर के छत्तीसगढ़ के समस्त स्काउटर एवं गाइडर में हर्ष व्याप्त है
