शिव शर्मा की रिपोर्ट
साल्हेवारा–कुमारी भूमिका रजक ने नवीन शासकीय महाविद्यालय सालेवारा से बीएससी सेकंड सेमेस्टर में 82% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है भूमिका रजक शुरू से ही मेधावी होनहार स्टूडेंट रही है इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुश्री नीतू डोंगरे अरविंद कुमार भेड़िया अखिलेश यादव लोकेश कुमार सुमन मानसी वर्मा रावत सर जोशी सर और समस्त महाविद्यालय के स्टाफ ने बधाई दी है पिता मोहित कुमार रजक एवं माता श्रीमती रेखा रजक आदि ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की है।पिता मोहित रजक की साल्हेवारा बस स्टैंड में माही डेली नीड्स दुकान के संचालक है व कांग्रेस पार्टी साल्हेवारा के वरिष्ठ कार्यकर्ता है व रजक समाज के पदाधिकारी भी वर्षो से है।।
