सुकमा। केरलापाल थाना क्षेत्र अंर्तगत सिरसट्टी पंचायत के नंदापारा में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर 2 ग्रामीणों पदाम पोज्जा एवं पदाम देवेंद्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि स्थानिय ग्रामीणों से इसकी सूचना मिली है। जांच के लिए घटना स्थल पर टीम रवाना कर दी गई है। शव बरमद करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल मामले की जांच जारी है।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद नक्सलियों द्वारा इन 25 सालों में बस्तर संभााग के अलग-अलग जिलों में अब तक कुल 1820 से अधिक निर्दोष ग्रामीणों एवं अन्य के हत्या की वारदात को अंजाम दे चुके है । नक्सलियों ने बीजापुर में कुछ दिन पहले 2 शिक्षादूतों की हत्या की थी। नक्सलियों द्वारा अब तक 9 शिक्षादूतों की हत्या की जा चुकी है। इनमें से 5 बीजापुर जिले में और 4 सुकमा जिले में मारे गए हैं। सभी हत्याओं में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है। नक्सली हत्या का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, इसी क्रम में बस्तर संभाग के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित सुकमा एवं बीजापुर जिले के अंदरूनी इलकों में इन दिनों नक्सलियों द्वारा लगातार एक के बाद एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, पुलिस एवं सुरक्षाबलों के लिए ग्रामीणों एवं शिक्षदूत की हत्या करने वालों तक पंहुचना चुनौती बनी हुई है।
