शिव के साथ रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
छुरिया। पंचायत पांडेटोला में बीते 10 दिनों से स्ट्रीट लाइटें दिन-रात लगातार जलती रहने से ग्रामवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बिजली की अनावश्यक खपत से पंचायत पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है, लेकिन न सरपंच की नजर इस ओर जा रही है और न सचिव ध्यान दे रहे हैं। पंचायत कर्मचारियों की सुस्ती और गैरजिम्मेदारी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
ग्रामवासियों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी लाइटों को बंद करने या उसकी मरम्मत करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लंबे समय से चल रही इस समस्या ने पंचायत व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि—
• स्ट्रीट लाइटों का नियमित निरीक्षण किया जाए
• जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई हो
• सरपंच एवं सचिव इस समस्या को त्वरित रूप से संज्ञान में लें
ग्रामवासियों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आगामी ग्रामसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएँगे।
