सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
संवाददाता बांदा । जनपद के थाना तिंदवारी में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार डम्फर ट्रक, ने साइकिल सवार छात्र को जोरदार टक्कर मार दी छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल छात्र को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। आपको बतादे की जनपद बांदा के थाना तिंदवारी क्षेत्र के सिंघोली गांव के रहने वाले संतोष का पुत्र कुंज बिहारी उम्र लगभग 16 साल जो की कक्षा दसवीं का छात्र था। तिंदवारी के ही सत्यनारायण इंटर कॉलेज में पढ़ता था। रोज की तरह आज भी विद्यालय जा रहा था तभी रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बांदा के लिए भिजवाया। लेकिन इलाज के दौरान छात्र दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के द्वारा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों को न्योता देती है। लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के द्वारा बताया गया की ट्रक व चालक को विरासत में ले लिया गया है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
