सरपंच ने लगवाया सौर ऊर्जा, गाँव हुआ रोशन

Blog

शिव शर्मा की रिपोर्ट

 

राजनांदगांव।      छुरिया विकासखंड के ग्राम करमरी के सरपंच दीनदयाल साहू ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य योजना के तहत अपने घर एवं पंचायत परिसर में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है, जिससे अब उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है। यह पहल गांव में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण बन गई है।
सरपंच साहू ने बताया कि उन्होंने योजना की जानकारी जनपद पंचायत छुरिया के माध्यम से प्राप्त की। योजना के तहत 3 किलोवाट की सौर प्रणाली स्थापित की गई जिसकी कुल लागत 2 लाख रुपए रही। इस राशि में उन्होंने स्वयं 25 हजार रुपए का अंशदान किया तथा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक से 1 लाख 80 हजार रुपए का वित्तीय सहयोग (लोन) प्राप्त किया।
इस परियोजना के अंतर्गत उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार रुपए और छत्तीसगढ़ शासन से 30 हजार रुपए की सब्सिडी प्राप्त हुई। योजना के क्रियान्वयन के बाद अब सौर पैनल से उत्पन्न बिजली उनके घर एवं पंचायत भवन की जरूरतों को पूरा कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस सौर ऊर्जा संयंत्र से बची हुई बिजली का उपयोग गांव के अन्य कार्यों में भी किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को स्थायी ऊर्जा सुविधा मिल रही है। इससे न केवल आर्थिक बचत हुई है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिला है।
सरपंच दीनदयाल साहू ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा —
“प्रधानमंत्री सूर्य योजना हमारे लिए वरदान साबित हुई है। अब गांव में बिजली का खर्च शून्य हो गया है और हम स्वच्छ ऊर्जा से आत्मनिर्भर बन रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *