वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा हिन्दी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

Blog

 

सनत कुमार बुधौलिया ,श्रेयांश दूरवार की रिपोर्ट

रायपुर, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के सोशल एक्टीविटी ग्रुप द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर रविवार , दिनांक 14, सितम्बर, 2025 को होटल एमराल्ड, रायपुर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी का विषय “वर्तमान में हिन्दी की दशा व दिशा” रखा गया था जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा एवं महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा द्वारा की गयी.
इस विचार गोष्ठी में उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार प्रकट प्रकट किये एवं डाॅ सुनील कुमार ओझा, नमिता शर्मा ने हिन्दी पर विशेष काव्य पाठ भी किया. गोष्ठी में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु डाॅ सुनील कुमार ओझा, नमिता शर्मा एवं समय पर उपस्थिति हेतु कनकलता मिश्रा को सम्मानित किया गया.
इस अवसर विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा, महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा, प्रदेश महासचिव अजय अवस्थी, डाॅ सुनील कुमार ओझा, महिला महासचिव सुमन मिश्रा, सलाहकार त्रिभुवन तिवारी, गिरजा शंकर दीक्षित, सांस्कृतिक सचिव प्रीति मिश्रा, कनकलता मिश्रा, अनिमा शर्मा, लक्ष्मी राव, रामबृत तिवारी, अभिषेक त्रिपाठी, अर्चना तिवारी आदि उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम का संचालन अजय अवस्थी एवं आभार प्रदर्शन सुमन मिश्रा द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *