शिव शर्मा की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) के अवसर पर दिनांक 02 नवंबर 2025 को एकलव्य खेल मैदान, धमतरी में जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत धमतरी पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों की मधुर धुनों से हुई, जिसने पूरे समारोह के वातावरण को देशभक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत कर दिया।
राज्योत्सव में एसपी. धमतरी सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस द्वारा जनजागरूकता हेतु एक विशेष प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया, जिसमें नक्सल विरोधी अभियान, नक्सली सदस्यों के पुनर्वास नीति, सायबर सुरक्षा जागरूकता एवं यातायात नियमों से संबंधित जानकारी आम नागरिकों को दी गई।
*मुख्य अतिथियों का भ्रमण एवं सहभागिता*
राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत मंत्री एवं विधायक कुरूद श्री अजय चंद्राकर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने धमतरी पुलिस के जनजागरूकता स्टॉल का भ्रमण किया।
उन्होंने नक्सल विरोधी अभियान, नक्सली पुनर्वास नीति, सायबर सुरक्षा, यातायात नियमों तथा हथियारों की प्रदर्शनी से संबंधित पोस्टर एवं जानकारी का अवलोकन किया तथा धमतरी पुलिस के जनजागरूकता प्रयासों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर कलेक्टर अभिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, डीएफओ कृष्ण जाधव, एवं पूर्व विधायक इंदरचंद चोपड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि एवं अधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक “सेल्फी विथ मी” जोन में पहुंचकर पुलिस जवानों के साथ सेल्फी लेकर सहभागिता दर्ज की, जो राज्योत्सव का प्रमुख आकर्षण रहा।
*धमतरी पुलिस स्टॉल बना जनजागरूकता का केंद्र*
धमतरी पुलिस के स्टॉल में नागरिकों, विद्यार्थियों और युवाओं को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई
● यातायात नियमों के उल्लंघन पर कानूनी प्रावधान
●सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सुझाव
● हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा घायलों की त्वरित सहायता
● नशे में वाहन चलाने के दुष्परिणाम
● सायबर ठगी और सोशल मीडिया सुरक्षा के उपाय
● प्रदर्शनी में पोस्टर, बैनर, मॉडल एवं डेमो के माध्यम से जानकारी दी गई। साथ ही यातायात नियमावली, सायबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान से संबंधित पाम्पलेट का वितरण कर आमजन को जागरूक किया गया।
*“सेल्फी विथ मी” जोन बना आकर्षण का केंद्र*
धमतरी पुलिस द्वारा स्थापित “सेल्फी विथ मी” एवं कट-आउट फोटो जोन राज्योत्सव का मुख्य आकर्षण रहा।
बड़ी संख्या में नागरिकों, बच्चों एवं युवाओं ने पुलिस जवानों के साथ सेल्फी लेकर राज्योत्सव की यादें संजोईं।
स्टॉल पर हर वर्ग के आगंतुकों का उत्साह देखते ही बनता था।
*जनजागरूकता का संदेश*
धमतरी पुलिस स्टॉल पर
● आरमोरर टीम,
● यातायात शाखा,
● सायबर सेल,
● एवं थाना स्टाफ
द्वारा आगंतुकों को यातायात सुरक्षा, सायबर अपराध से बचाव और नक्सल विरोधी प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी गई।
आम नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने इस जनजागरूकता पहल की सराहना की और इसे सकारात्मक पुलिस-जन संवाद का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
*धमतरी पुलिस की अपील*
सड़क सुरक्षा के लिए हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।
अनजान लिंक, कॉल या मैसेज से सावधान रहें – किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
धमतरी पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर है।
धमतरी पुलिस की यह जागरूकता एवं प्रदर्शनी स्टॉल राज्योत्सव स्थल पर दिनांक 02 से 04 नवंबर 2025 तक तीन दिनों तक संचालित की जाएगी।
इस अवधि में नागरिकों को सुरक्षा, यातायात एवं सायबर अपराध से बचाव के संबंध में प्रतिदिन जानकारी दी जाती रहेगी।
