1
सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बैठक में जिलाधिकारी ने बिना हेलमेट /बिना सीट बेल्ट के वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने एवं प्रवर्तन कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बांदा नरैनी कलिंजर रोड में हुई सड़क दुर्घटनाओं की डेथ ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के संबंध में समस्त विद्यालयों में नियमों की जानकारी दिए जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए। शहर में ई-रिक्शा व अस्थाई अतिक्रमण सड़क से हटाए जाने की रोकथाम करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई रिक्शा की नंबरिंग कराए जाने तथा वन वे रिक्शा का संचालन कराए जाने के संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने तिंदवारी फतेहपुर मार्ग में झाड़ी की सफाई का कार्य एवं रिफ्लेक्टर लगाए जाने के निर्देश दिए। महाराणा प्रताप चौराहे पर वेल्डिंग जोन बनाए जाने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिए। कालू कुआं चौराहे पर शाम को जाम की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए l घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचने में ₹25000 की सहायता राशि दिलाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने पशुओं को सड़क से हटकर गौशाला में संरक्षित किए जाने के निर्देश नगर पालिका एवं पशु विभाग के अधिकारियों को दिए। पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल की कार्यवाही प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिएl
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री मदन मोहन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज,एआरटीओ श्री श्यामलाल,श्री राम सुमेर यादव,टीआई श्री संजय मिश्रा, श्री सुनील सक्सेना सदस्य सड़क सुरक्षा समिति सहित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहेl
