शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। शहर से लगे ग्राम जंगलेसर (टिकरापारा) में आगामी 4 नवंबर को मंडई मेला का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लता देवल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में मनोरंजन के लिए “मां के ममता छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी चिखली बांधाबाजार” का विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है।
सरपंच श्रीमती लता देवल साहू ने समस्त क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लेने और मेला आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।
