निज संवाददाता की रिपोर्ट
उर ई जालौन उर ई रोड कोच मे स्थित आशीर्वाद होटल मे कार्यरत कर्मचारी जिसका नाम महेश कुमार पुत्र बाबूलाल 40 वर्ष निवासी भाण्डेर मध्य प्रदेश है ने नशे की हालत मे 12 बोर रिपीटर बंदूक से अपने आप को गोली मार ली है! स्थानीय पुलिस के अनुसार महेश कुमार अपने अन्य एक साथी के साथ गार्ड संदीप के साथ उसी के कमरे मे बैठकर सुरा पान कर रहा था तभी अचानक नशे की ख्वारी चढी और पास मे रखी 12 बोर रिपीटर बंदूक से अपने आपको गोली मार ली जिसकी सूचना होटल मालिक देवेन्द्र सिंह निरंजन पुत्र श्री गुरू दयाल ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लिया पंचनामा भर शव विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया! पुलिस उपाधीक्षक कोच परमेश्वरी प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगो से पूंछता की जा रही है व सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है ! सी ओ कोच ने और क्या बताया आईये सुनाते है
