शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
साल्हेवारा–पाटन जिला दुर्ग में आयोजित 25वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता फेसिंग (तलवारबाजी) में वनांचल साल्हेवारा सेजेस विद्यालय के 02 छात्र छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित महाराष्ट्र में होने वाली तलवारबाजी प्रतियोगिता में हुवा है।कु भावना झारिया सेजेस विद्यालय कक्षा 09वी हिंदी माध्यम व शनि शुक्ला सेजेस कक्षा 08वी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय साल्हेवारा का चयन राष्ट्र स्तरीय तलवारबाजी में हुवा है।इनके चयनित होने से पूरा वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा व विद्यालय हर्षित है। अपना हुनर अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे।
इनके मार्गदर्शक कोच अजय कुमार व पीटीआई जनक लाल साहू ने इन्हें विकल्प रहित संकल्प के साथ अखण्ड प्रचंड पुरुषार्थ करवाया जिसकी परिणीति स्वरूप ये राष्ट्र स्तर पर चयनित हो पाए।।
शनि शुक्ला साल्हेवारा के पिता श्री दिलीप शुक्ला अधिवक्ता व दैनिक समाचार पत्र हरिभूमि के पत्रकार है माता श्रीमती उषा शुक्ला गृहिणी है।दादा श्री रामअवतार शुक्ला पुलगांव थाना जिला दुर्ग से सेवानिवृत्त असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (पुलिस विभाग) व चाचा अनित शुक्ला हेड कॉन्स्टेबल सायबर क्राइम पुलिस विभाग राजनांदगाँव में पदस्थ है।बड़ा भाई हिमांशु शुक्ला भी माउंटेन साइकलिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर सम्पूर्ण वनांचल को गौरवान्वित कर चुके है।
कु नन्दिनी पटेल वर्तमान साल्हेवारा ग्राम पंचायत सरपंच श्री दशरथ पटेल तिहार पटेल की सुपुत्री है।
साल्हेवारा विद्यालय सेजेस से साल्हेवारा के तीन खिलाड़ियों का 25 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता पाटन अंतर्गत फेंसिंग (तलवारबाजी) खेल में शानदार प्रदर्शन रहा ।
कक्षा 9 वी की छात्रा *भावना झारिया* ने व्यक्तिगत इवेंट में रजत पदक🥈 एवं टीम इवेंट में स्वर्ण पदक🥇 तथा *नंदनी पटेल* ने टीम इवेंट में रजत🥈 पदक प्राप्त किया।
साथ ही कक्षा 8 वीं के छात्र *शनि शुक्ला* ने व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल🥉एवं टीम इवेंट में रजत पदक 🥈 प्राप्त किया।
इन दोनों खिलाड़ियों *भावना एवं शनि शुक्ला* का चयन *राष्ट्रीय स्तर के शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता महाराष्ट्र* के लिए हुआ है।
इन दोनों छात्राओं ने *स्कूल के साथ पूरे क्षेत्र का नाम गौरांवित* किया है।
इन खिलाड़ियों के साल्हेवारा पहुचने पर इनका भव्य स्वागत किया गया व एक विशेष आयोजन कर स्कूल प्रबंधन ने मंच पर इन खिलाड़ियों को आमंत्रित कर विशेष सम्मान भारी संख्या में उपस्थित जन समूह के बीच किया।
इस अवसर पर प्राचार्य विनीत दास, प्रचार्य बहादुर खुशरों,नरेंद्र पटले, सौरव सिंह,जनक साहू व्याख्याता शिक्षकगण व,श्रद्धा साहू मेडम व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।।
