शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
जगदलपुर। नवीन श्रीवास्तव, भारत सत्ता।अगर आप जिम्मेदार हैं तो आपमें विसंगतियों को समझने की समझ जरुरी है नहीं तो आपके ठीक नाक के नीचे कि विसंगति कब अव्यवस्था में बदल जाएगी और अव्यवस्था कब समस्याओं का स्वरूप धारण कर लेगी और धीरे से यह समस्या कब नासूर में बदल जाए …आपको शायद कुछ समझ में नहीं आएगा … आप बस नाक उठाकर बड़ी-बड़ी डींगे हांकते हुए घूमते रहेंगे.. ???
क्या ऐसे ही विसंगतियों से नहीं जन्मा है यह तस्वीर देखिए… स्थानीय महारानी जिला अस्पताल की बर्न एंड ट्रामा सेंटर से चंद कदमों की दूरी पर बजबजाते कचरे और गंदगी का ढेर ठीक अस्पताल परिसर के अंदर आवाजाही वाले मार्ग का है जहां किनारे पहले कचरे को इकट्ठा होने दिया गया फिर उसे गैरजिम्मेदारना ढंग से जला कर .. छोड़ दिया गया है? अस्पताल परिसर में ठीक बर्न एंड सेंटर से चंद कदमों की दूरी में गंदगी लिए राख ढेर क्या संक्रमण का कारण नहीं बन रहा..अस्पताल के पूर्ण परिसर में आखिर साफ सफाई की जिम्मेदारी किसकी है,क्या जिम्मेदार लोगों को इसकी खबर नहीं है?
विदित हो कि यह रास्ता केवल अस्पताल के बर्न ट्रामा सेंटर के लिए बल्कि डॉट सेंटर, अस्पताल अधीक्षक, संयुक्त संचालक के लिए भी जाता है .. बावजूद इसके गंदगी, राख कचरे का ढेर परिसर में साफ-सफाई स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रहा है, पर क्या इसको कोई देखने संवेदनशील जिम्मेदार भी हैं ?
