सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपावली के त्योहार पर पटाखे की दुकाने आबादी वाले क्षेत्र में नहीं लगाई जाए तथा फुटकर दुकानों में पटाखो की बिक्री नहीं की जाएगी, चिन्हित स्थानों पर ही आबादी के बाहर पटाखे की बिक्री निर्धारित स्थलों पर ही की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि एक स्थान पर 50 से अधिक पटाखे की दुकान नहीं लगाई जाएगी। पटाखा बिक्री स्थान पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियो की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मिलावटी खाद्य पदार्थ की विक्री त्योहारों के अवसर पर नहीं किए जाने हेतु सघन चेकिंग किए जाने के निर्देश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि थोक दुकानों पर सघन चेकिंग की जाए। उन्होंने संयुक्त टीम पुलिस एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की खाद्य विभाग की मोबाइल चेकिंग टीम भी लगाई जाए। उन्होंने भू माफियाओं/खनन माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्राधिकार पुलिस एवं उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी जमीन में कब्जा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की भी सघन चेकिंग कराई जाने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने शराब की दुकानों की सघन चेकिंग किए जाने तथा अवैध नकली शराब की बिक्री नहीं होने पाए इस पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए। उन्होंने गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रॉपर्टी सीज के प्रकरणों में तहसील से जांच कर प्रॉपर्टी की रिपोर्ट प्राप्त कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गुंडा एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि कई स्थानो पर सघन चेकिंग कर 22 नमूने लिए गए हैं तथा 330 लीटर तेल सीज किया गया है एवं 50 किलो मिठाई नकली पनीर आदि को नष्ट कराया गया है। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर भी सघन चेकिंग मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री पर रोक तथा पटाखे की दुकान आबादी से बाहर लगाए जाने के निर्देश दिए।
